भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न आंखें ही बरसीं न तुम ही मिले / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न आंखें ही बरसीं न तुम ही मिले
बहारों में अबकी नये गुल खिले

न जाने कहां ले गये क़ाफ़िले
मुसाफ़िर बड़ी दूर जाकर मिले

वही वक़्त की क़ैद है दरमियाँ
वही मंज़िलें और वही फ़ासिले

जहां कोई बस्ती नज़र आ गई
वहीं रुक गये अजनबी क़ाफ़िले

तुम्हीं दिलगीरिफ्ता नहीं दोस्तो
हमें भी ज़माने से हैं कुछ गिले

हमें भी करें याद अहले-चमन
चमन में अगर कोई गुंचा खिले

अभी और कितनी है मीयादे-ग़म
कहां तक मिलेंगे वफ़ा के सिले।