भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न आदमी है / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‘न आदमी है
न आदमी का बच्चा
क्लर्क है
सुअर का बच्चा’।
ऐसा कहा
अफसर ने
चैम्बर में
-अपनी देह देखते हुए-
और हँस पड़ा

रचनाकाल: १८-०१-१९६८