Last modified on 14 जुलाई 2013, at 07:44

न कोई ज़मीं न कोई आसमाँ माँगते हैं / मंजूर 'हाशमी'

न कोई ज़मीं न कोई आसमाँ माँगते हैं
बस एक गोशा-ए-अमन-ओ-अमान माँगते हैं

कुछ अब के धूप का ऐसा मिज़ाज बिगड़ा है
दरख़्त भी तो यहाँ साए-बान माँगते हैं

हमें भी आप से इक बात अर्ज़ करना है
पर अपनी जान की पहले अमान माँगते हैं

क़ुबूल कैसे करूँ उन का फै़सला के ये लोग
मेरे ख़िलाफ़ ही मेरा बयान माँगते हैं

हदफ़ भी मुझ को बनाना है और मेरे हरीफ़
मुझी से तरी मुझी से कमान माँगते हैं

नई फ़ज़ा के परिंदे हैं कितने मतवाले
के बाल-ओ-पर से भी पहले उड़ान माँगते हैं