Last modified on 11 अगस्त 2020, at 19:38

न कोई बताना बहाना पडे़गा / सूर्यपाल सिंह

न कोई बताना बहाना पडे़गा।
तुम्हें ज़िन्दगी को थहाना पडे़गा।

मिलेगा तुम्हें फूल ही फल न समझो,
तुम्हें कंटकों से निभाना पड़ेगा।

अभी तो सभी घर जले ही पड़े हैं,
तुम्हें इन सभी को बनाना पड़ेगा।

न कोेई दिखे अब सही राह चलते,
तुम्हें नाव खेना चलाना पड़ेगा।

धुआँ जो उठा है कहीं आग होगी,
तुम्हें ही बुझाना जलाना पड़ेगा।