भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न कोई है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
न कोई है
न होने की संभावना है
इस अंधकार के पड़ाव में
अलाव के जगाए
जग रहा हूँ मैं
रचनाकाल: २५-१०-१९६५