भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न जाने वह किस बात पर ऐंठा है / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सच- पीड़ा से कराहते पहाड़ों का
रोती नदियों-सिसकती घाटियों का दर्द-
खेतों से पेट न भरने का
बर्तनों-गागरों के प्यासे रहने का
जानकर भी अनजाना-सा बैठा है
न जाने वह किस बात पर ऐंठा है?

सच- सर्दी में धधकते वनों का
बिना रोपे ही सूखे उपवनों का
खाली होते पंचायती स्कूलों का
 सूखते झरनों गुम बुराँस फूलों का,

जानकर भी अनजाना सा बैठा है
न जाने वह किस बात पर ऐंठा है?

सच- पहाड़ी घरों के खाली होने का
वीरान आँगन वानर-राज होने का
जाल बुनती सड़कों के नारों का
बिकते मूल्यों, बिकते झूठे वादों का

जानकर भी अनजाना-सा बैठा है
न जाने वह किस बात पर ऐंठा है? 