Last modified on 4 नवम्बर 2007, at 01:14

न तू ज़मीं के लिए है / साहिर लुधियानवी


न तू ज़मीं के लिए है, न आसमाँ के लिए ।

तेरा वुजूद है अब सिर्फ़, दास्ताँ के लिए ॥


पलट के सू-ए-चमन देखने से क्या होगा,

वो शाख ही न रही, जो थी आशियाँ के लिए ।


ग़रज़-परस्त जहाँ में वफ़ा तलाश न कर

यह शैय बनी थी किसी दूसरे जहाँ के लिए ।