भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न देना बोसा-ए-पा गो फ़लक झुकता ज़मीं पर है / मोमिन
Kavita Kosh से
न देना बोसा-ए-पा1 गो2 फ़लक झुकता ज़मीं पर है
कि यह उतना ज़मीं के नीचे है जितना ज़मीं पर है
तड़पता है पड़ा शौक़े-शहादत3 ख़ाक और ख़ूँ में
गिरा कूचे में तेरे यह लहू किसका ज़मीं पर है
ख़िरामे-नाज़4 ने किसके जहाँ को कर दिया बरहम
ज़मीं गिरती फ़लक पर है, फ़लक गिरता ज़मीं पर है
रहा उस कू6 में मिट्टी यार ले जाएँ तो ले जाएँ
कि पड़ता पाँव मानिन्दे-निशाने-पा7 ज़मीं पर है
फ़रिश्तो! ले चले! उस कू से क्यों जन्नत में तुम मुझको
भला क्या साकिनाने-चर्ख़8 का दावा ज़मीं पर है
शब्दार्थ:
1. पाँव चूमना, 2. जबकि, 3. मृत्यु की अभिलाषा, 4. इतरायी चाल, 5. रुष्ट, 6. गली, 7. पैरों के निशान की तरह, 8. आसमान में रहने वाले