भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न दे पाओ अगर तुम साथ,मेरी राह मत रोको / शिशुपाल सिंह 'निर्धन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न दे पाओ अगर तुम साथ,मेरी राह मत रोको
बिना श्रम के कभी विश्राम का पौधा नहीं फलता
यहाँ तुम प्यार की बातें न छेड़ो,मन बहकता है
न कोई भी सुमन देखो,यहाँ सब दिन महकता है
यहाँ पर तृप्ति ने कब किस अधर की प्यास चूमी है
उमर लेकर मुझे अब तक हजारौं घाट घूमी है
भले ही साथ मत रहना,थकन की बात मत कहना
न दो वरदान चलने का,गलत संकेत मत देना
कभी पतझार के मारे कुशुम खिल भी निकलते हैं
मगर संकेत के मारे पथिक को घर नहीं मिलता
बिना श्रम के कभी विश्राम का पौधा नहीं फलता
न दे पाओ अगर तुम साथ...

मुझे है चाव चलने का डगर फिर मात क्या देगी
गगन के बादलों की छाँव मेरा साथ क्या देगी
अधिक ठहरो जहां,स्वागत वहां सच्चा नहीं होता
बहुत रुकना पराये गाँव मे अच्छा नहीं होता
भले गति-दान मत देना,नई हर ठान मत देना
जो मन छोटा करे मेरा,मुझे वोह गान मत देना
बुझे दीपक समय पर फिर कभी जल भी निकलते हैं
मगर मन का बुझा दीपक कभी आगे नहीं जलता
बिना श्रम के कभी विश्राम का पौधा नहीं फलता
न दे पाओ अगर तुम साथ...

जनम के वक्ष पर ऐसी लगी कोई चोट गहरी है
लगन की अब सफलता के चरण पर आँख ठहरी है
यहाँ भटकी हुई हर ज़िन्दगी ही दाब खाती है
क्षमा केवल यहाँ अपराध के सिक्के कमाती है
चुभन से मेल है मेरा,डगर के शूल मत बीनो
हवन तो खेल है मेरा,हटो विश्वास मत छीनो
चरण हारे हुए तो फिर कभी चल भी निकलते हैं
मगर हारा हुआ साथ कभी आगे नहीं चलता
बिना श्रम के कभी विश्राम का पौधा नहीं फलता
न दे पाओ अगर तुम साथ...