Last modified on 1 अगस्त 2009, at 14:54

न फ़रमाओ, "नहीं है आदमी में ताबे-नज़्ज़ारा" / सीमाब अकबराबादी



न फ़रमाओ, "नहीं है आदमी में ताबे-नज़्ज़ारा"।
सँभल जाओ अब उठती है निगाहे-नातवाँ मेरी॥

मेरी हौरत पै वो तनकी़द की तकलीफ़ करते हैं।
जिन्हें यह भी नहीं मालूम नज़रें हैं कहाँ मेरी॥