भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न बेकली का हुनर है न जाँ-फ़ज़ाई का / तालीफ़ हैदर
Kavita Kosh से
न बेकली का हुनर है न जाँ-फ़ज़ाई का
हमें तो शौक़ है बस यूँही नय-नवाई का
जब उस को जानने निकले तो कुछ नहीं जाना
ख़ुदा से हम को भी दावा था आश्नाई का
रह-ए-हयात में कोई नहीं तो क्या शिकवा
हमें गिला है तो बस अपनी बेवफ़ाई का
हमारी आँखों से शबनम टपक रही है अभी
यही तो वक़्त है उस गुल की रू-नुमाई का
उसे कहाँ हमें क़ैदी बना के रखना था
हमें को शौक़ नहीं था कभी रिहाई का