भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न मरे हैं हम / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
न मरे हैं हम
न जिए
बूँद से
बूँद की
लड़ी बने
ओस के
ओस ही
रहे
जहाँ थे
आज भी वहीं हैं
मरे-मरे
रचनाकाल: ०४-०१-१९६८