भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंखों वाले फूल / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पंखों वाले खिले फूल तो
आए सचमुच बड़ा मजा।

रंग बिरंगी चिड़ियों जैसे
निकल निकल फुलवारी में से
आ बैठे आंगन मुंडेर
गेंदा चंपा और कनेर।

देख देख कर चुनमुन इनको
नाचे ताली बजा बजा।

तितली तब फूलों के पीछे
दाएँ बाएँ ऊपर नीचे
उड़-उड़ कर आ जाए तंग
छोड़े फिर फूलों का संग।

सोचे मन ही मन में कुढ़ती
दूं मैं इनको कौन सज़ा।