भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंख पा गई मृदंग की आवाज / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
पंख पा गई
मृदंग की आवाज़
बोलती चिड़िया
पकड़ से परे हो गई
और मैं
सुन्न औ सपाट
जमीन हो गया
तलुओं से लगी
न जाने कहाँ
किस छोर तक गई
रचनाकाल: ०१-०९-१९६७