भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंचों का फैसला / जेन्नी शबनम
Kavita Kosh से
कुछ शब्द उन पंचों के समान
उच्च आसन पर बैठे हैं
जिनके फैसले सदैव निष्पक्ष होने चाहिए
ऐसी मान्यता है,
सामने
कुछ अनसुलझे प्रश्न पड़े हैं
विचारार्थ,
वादी प्रतिवादी
कुछ सबूत
कुछ गवाह
सैकड़ों की संख्या में
उद्वेलित भीड़,
अंततः पंचों का फैसला
निर्विवाद
निर्विरोध
उन सबके विरुद्ध
जिनके पास पैदा करने की शक्ति है
चाहे जिस्म हो या ज़मीन,
फरमान -
बेदखल कर दो
बाँट दो
काट दो
लूट लो...
(जून 6, 2012)