भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंछी मन / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पास थे
तो दिखे नहीं तुम
मन में
नहीं दिखे जैसे जामुन के फूल
आज दूर हो
तो कितनी साफ है
तुम्हारी छवि
हरे पत्तों में
दूर से चमचमाते
हरे,लाल,काले
जामुन के फलों जैसे
जिस पर जा बैठता है
बार-बार पंछी मन