भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पचहत्तर साला वृद्धा की हंसी / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

इतनी मुक्त हंसी
क्या युवापन में सम्भव थी कभी
जब सपने, रंग, बरसात, आग
सभी को बिना किसी टकराहट के एक साथ रहने का अनुभव था
पर एक खुली हंसी को इन सबके बीच टिकने की जगह तिल्ली भर भी जगह नहीं थी
आशंका हरपल द्वार खटखटाती और
उसकी युवा हंसी में हर बार एक दरार पड़ जाया करती थी
आसपास के लोग उसकी हंसी की खनक से परेशान होंगे
यह सोच उसकी हंसी का उदगम लड़खड़ा जाता
अब इस पचहतर साल की जर्जर देह की
दंतविहीन हंसी से किसी को कोई परहेज़ नहीं
और यह हंसी भी बेशर्म हो खन-खन करती
बिना रोक-टोक दूर तक चली जाया करती है