भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पट्टी / पंकज सुबीर
Kavita Kosh से
					
										
					
					न्याय की देवी
क्यों बाँधती है पट्टी 
अपनी आँखों पर 
क्यों नहीं देखना चाहती है 
वो कुछ भी 
गांधारी भी तो बाँधती थी 
ऐसी ही पट्टी
पट्टियाँ अक्सर बनती हैं 
कारण महाभारत का
तो 
प्रतीक्षा कीजिए...
	
	