Last modified on 20 मार्च 2008, at 01:11

पड़ने को पड़ गई है / केदारनाथ अग्रवाल

पड़ने को पड़ गई है

लाल पर श्याम की सुकेशी छाया

उतरने को उतर आया है जलती मशाल पर

आषाढ़ का उन्मादी मेघ,

घिरने को घिर गया है सदेह स्वप्न के

पृष्ठ पर--बाहुओं पर अंधकार,

फिर भी लाल है लाल अब भी, श्याम से अविजित

मशाल है मशाल, मेघ से अविजित

स्वप्न है स्वप्न, अंधकार से अविजित