भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पड़ाव / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
जि़न्दगी के कुछ पल
संकुचित से
सिहरे हुए
अभी भी मेरी मुऋी में कैद हैं
वो पल जिन्हें
लम्हो में तब्दील होना मंजूर न था
वो पल, जिन्हें मुझसे दूर जाना मंजूर न था
मेरी गीली मुऋी में पसीजते हुए पलना चाहते है
वो मेरे अपने अंतर्द्वद का हिस्सा बन
मुझमे ही पिघलना चाहते है
श्याद वक़्त से ज़्यादा मुझमे भरोसा है इन्हें
या फिर
मेरे अपने संकुचन, मेरी अपनी सिरहन
मेरे अपने अतिरेक होने के डर में
कही उन्हें अपना पड़ाव दिखता हैं