भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतंग / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
वो देखो,
नीले काले
हरे रंग की
पतंग उड़ रही
आकाश में,
जैसे पंछी
निकले हो
नए घर की
तलाश में।