भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पता ही खो गया / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सब भाव खो गए
जीवन खो गया
अचानक भला ये
क्या-क्या हो गया!

जब भाव थे मरे,
भाषा भी मरी
हर बाट हो गई
काँटों से भरी।

यूँ कहाँ मैं भला
अब ढूँढूँ तुम्हें
हर कोई यहाँ
शूल ही बो गया।

सूख गए सब रस
कविता खो गई
पथ भीगा मिला
यूँ साँझ हो गई ।

कंठ भी है रुँधा
स्वर भी गुम हुआ
पास में जो था
पता ही खो गया।
09-04-2024