भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्ता-2 / केशव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
शाख ने
अपनी देह की हरियाली में
गड़ते एक पीले दाँत को
झुँझलाकर
तोड़ दिया
अपनी गोद में
थाम लिया उसे
हवा ने
खेली
जी भरकर
फिर उकताकर
छोड़ दिया
पत्ते ने
शाख से टूटकर
हवा से छूटकर
फिर
धरती से
अपना नाता
जोड़ लिया