भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थरों-सा दिल तेरा--गजल / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
पत्थरों-सा दिल तेरा
पत्थरों-सा दिल तेरा
मोम-सा मत गल
मौत की मुखबिरी कर
ज़िन्दगी को छल
आदमी जो कहर है
बारूद का है फल
सत्संग, मज़लिस हो जहां
हैवानियत है बल
शहर में पैदा हुआ
हादसों में पल