भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर को पूजते थे कि पत्थर पिघल पड़ा / सईद अहमद
Kavita Kosh से
पत्थर को पूजते थे कि पत्थर पिघल पड़ा
पल भर में फिर चट्टान से चश्मा उबल पड़ा
जल थल का ख़्वाब था कि किनारे डुबो गया
तन्हा कँवल भी झील से बाहर निकल पड़ा
आईने के विसाल से रौशन हुआ चराग़
पर लौ से इस चराग़ की आईना जल पड़ा
गुज़रा गुमाँ से ख़त फ़रामोशी यक़ीं
और आइने में सिलसिला अक्स चल पड़ा
मत पूछिए कि क्या थी सदा वो फ़क़ीर की
कहिए सुकूत शहर में कैसा ख़लल पड़ा
बाक़ी रहूँगा या नहीं सोचा नहीं ‘सईद’
अपने मदार से यूँही इक दिन निकल पड़ा