भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थर नक़ाबों के बाहर / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।


सूरज के बारे में
कुछ भी नहीं जानता

अपने अंधेरे में
अकेली मौत मरता हुआ
वक़्त

जबकि ऎन दोपहरी है
उसकी पत्थर-नक़ाबों के बाहर।

(रचनाकाल : 22.03.1980)