भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर नक़ाबों के बाहर / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
सूरज के बारे में
कुछ भी नहीं जानता
अपने अंधेरे में
अकेली मौत मरता हुआ
वक़्त
जबकि ऎन दोपहरी है
उसकी पत्थर-नक़ाबों के बाहर।
(रचनाकाल : 22.03.1980)