Last modified on 15 अप्रैल 2011, at 14:06

पत्थर हैं लोग सब यहाँ जज़्बात कुछ नहीं / मोहम्मद इरशाद


पत्थर हैं लोग सब यहाँ ज़ज्बात कुछ नहीं
किससे करें हम बात यहाँ बात कुछ नहीं

वैसे तो रोज़ मिलते हैं दुनिया की नज़र में
दिल की न बात हो वो मुलाकात कुछ नहीं

औरों की बात अपनी ज़बाँ से जो कहते हैं
ऐसे लाचार लोगों के ख़यालात कुछ नहीं

दुनिया-ए-दिल को अपनी जो आबाद रखते हैं
फिर उनके सामने ये कायनात कुछ नहीं

किस्मत में जिनके लिखी है सियाह रात
उनकी नज़र में फिर ये दिन रात कुछ नहीं