भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्नी के लिए-3 / भारत यायावर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दो प्यारे और भोले और निश्छल

बच्चों के बीच

सोई हुई है

गहरी नींद में

मेरे बेटों की माँ

मध्यरात्रि में

मैं उसके पास नहीं जाता

उसे नहीं जगाता

बस देखता भर हूँ

और एक मौन स्मिति

होंठों पर खिल उठती है


यह वही तो है जो दिन भर

फिरकी की तरह

बच्चों के साथ

घर-गृहस्थी में नाचती रहती है

मुझे भी बच्चे की तरह पालती है


दिन भर चैन से न बैठने वाली

कितनी शान्त और गहरी नींद में है

एक मिठास लिए

मेरा मन होता है

रात भर जागकर

उसे इसी मुद्रा में

देखता रहूँ


(रचनाकाल:1990)