भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्र श्री / हरेराम बाजपेयी 'आश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
प्यार का सागर सा,
पर कुछ ऐसे शब्द जिन्हें,
मैंने मोती माना,।
 यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...
यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
सुरभित उपवन सा,
पर कुछ ऐसे शब्द,
जिन्हें मैंने सरसिज माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...

यूं तो सारा पत्र तुम्हारा,
जीवन दर्शन सा,
पर कुछ ऐसे शब्द,
जिन्हें मैंने दर्पण माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...

यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
नई सुबह कियास सा,
पर कुछ ऐसे शब्द जिन्हें,
मैंने ज्योति माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...
यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
संगम सरिताओं का,
पर कुछ ऐसे शब्द,
जिन्हें मैंने कविता माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...

यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
एक कहानी सा,
पर कुछ ऐसे शब्द,
जिन्हें मैंने कविता माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा...

यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा,
प्यार का सागर सा,
पर कुछ ऐसे शब्द,
जिन्हें मैंने मोती माना। यूँ तो सारा पत्र तुम्हारा।