भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस आया है / रसूल
Kavita Kosh से
पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस आया है, आता रहेगा ।
जब तलक देशवासी रहेंगे, ये तिरंगा लहराता रहेगा ।
माल का, जां का दे के सहारा,
इसको बापू ने ऐसा संवारा,
देश भारत है ऐसा नगीना, ये हमेशा चमकता रहेगा ।
प्यारे नेहरू के हैं शान इसमें,
कितने वीरों के हैं जान इसमें,
इसके साए में देश का आदमी, यूं ही फूला औ फलता रहेगा ।
इसी धरती पर है राम आए,
कृष्ण, शंकर औ गौतम भी आए,
ऐ रसूल भारत है ऐसा, स्वर्ग बनकर हमेशा रहेगा ।