Last modified on 24 नवम्बर 2010, at 02:36

परम्परा / पंकज त्रिवेदी

 
ढलान से
चट्टानों पर गिरता झरना
चोट खाकर
पिघले सोने में बदल जाता है

सोना पिघलकर नए रूप में
मूल्यवान

हम चोट पर चोट खाते हुए
लहूलुहान
अंदर-बहार से मलिन
प्रकृति से विमुख

ये परम्परा... ब्रह्म से मिली है
क्या...?

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : स्वयं कवि