भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परवाज़-ए-शमअ / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
वो एक शाम गुज़ारी थी जो,
तूने मैंने…
लम्हा-लम्हा बरस रहा था,
वक़्त का बादल!
फासले छीन न पाए थे,
सुरूर-ए-क़ुर्बत,
था ऐसा जाल सा हरसू,
तेरे लफ़्ज़ों ने बुना!
शमअ खुद ही चली आई थी,
सू-ए-पर्वाना!