भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परसों / सपन सारन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज, मैं सपना देखूँगी
हक़ीक़त से मिलता जुलता ।
कल, मैं हक़ीक़त को
सपने में बदल दूँगी ।
परसों, मैं थक जाऊँगी
हक़ीक़त से
सपने से
दोनों के एक जैसे होने से ।

परसों मिलूँगी मैं
मुझ से
थकी थकी।