Last modified on 13 अगस्त 2012, at 11:23

पराई राहें / अज्ञेय

दूर सागर पार
पराए देश की अनजानी राहें।
पर शीलवान तरुओं की
गुरु, उदार
पहचानी हुई छाँहें।
छनी हुई धूप की सुनहली कनी को बीन,
तिनके की लघु अनी मनके-सी बींध, गूँथ, फेरती
सुमिरनी,
पूछ बैठी :
कहाँ, पर कहाँ वे ममतामयी बाँहें ?

ब्रुसेल्स (एक कहवाघर के बाहर खड़े), 15 मई, 1960