भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पराजय / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज हर दाँव हार बैठे हम
मैं भी सह लूँगा, तुम भी सह लेना,
मैं भी खुश रह सका तो रह लूँगा
तुम भी खुश रह सको तो रह लेना।