Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:04

पराजय / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

आज हर दाँव हार बैठे हम
मैं भी सह लूँगा, तुम भी सह लेना,
मैं भी खुश रह सका तो रह लूँगा
तुम भी खुश रह सको तो रह लेना।