भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परिचय / जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’
Kavita Kosh से
हूँ हितैषी सताया हुआ किसी का,
हर तौर किसी का बिसारा हुआ .
घर से हूँ किसी के निकाला हुआ,
दर से किसी के दुत्कारा हुआ.
नजरों से गिराया हुआ किसी का,
दिल से किसी का हूँ उतारा हुआ.
अजी, हाल हमारा हो पूछते क्या!
हूँ मुसीबत का इक मारा हुआ.