भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिवर्तन / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तंगहाली में
आत्महत्या किसान कर रहे
पानी की टंकी में
पंगा करने पर लोग आपस में
चाकू चला रहे
दहेज़ के चक्कर में
बहुएं जिल्लत से घुट रहीं
प्यार के चक्कर में
युवतियां सर्वस्व लुटा रहीं
भ्रामक विज्ञापनों के तहत
नोट दुगुना स्कीम में लोग
वर्तमान डुबो रहे
भविष्य नोंच रहे
अपने हाथों से
युवा लड़कियां शादी से
पहले
वह सब कर रहीं
जिसका औचित्य
बड़ों की नज़र में
घृणास्पद है और
युवा पीढ़ी की नज़र में
वह सब
जायज़ है
और
औचित्यपूर्ण है
डब्ल्यू.एच.ओ. के
आंकड़ों पर निगाह डालें
शादी से पहले लिये गये
एक हज़ार लड़कियों के
सर्वेक्षण में
सात सौ पचास लड़कियां
शारीरिक संपर्क बना
चुकी हैं
650 गर्भपात करा चुकी हैं
375 चोरी-छिपे
प्रेमियों से मिल रही हैं
पांच प्रतिशत लड़कियां
इसे बुरा काम
और
अच्छा कतई नहीं मानतीं
शेष लड़कियों को -
कोई परवाह नहीं
वे इसे अपनी
आज़ादी मानती हैं
और किसी भी हद तक
वे जा सकती हैं
और गई भी हैं
और
जो गई हैं उनमें से
पन्द्रह प्रतिशत
महंगी, हाई प्रोफाईल कॉलगर्ल
हैं एस्कॉर्ट हैं
और समाज की नज़र में
वही आज सफल औरतें हैं
और जो सफल नहीं हो -
र्पाईं वे लगी हैं
पानी की क़तार में
भाग रही हैं बस को पकड़ने
के लिए
परेशान हैं घूरती निगाहों से
जिनके जीवन में
यही सब होना है
हाई प्रोफाईल समाज सेविका
ने कार का शीशा ऊपर
किया और सिगरेट
सुलगा ली
- सरकार ने किसानों का
ऋण माफ़ कर दिया है
लाल क़िले से
प्रधानमंत्री जी ने कहा
अब समाचार फ़िल्मों से
आकाशवाणी का
यह आल इंडिया रेडियो है
अब आप पुरानी फ़िल्मों से
सदाबहार गीत सुनिए
आम आदमी
चैनल बदलता रहा
और
हाई प्रोफाईल अपने नाम
स्टेला, परमीत, जैसिका
और आम स्त्री
अभी भी
पानी की लाईन में लगी है
‘‘हटा ले करमजली
अपनी बाल्टी
मेरा नंबर है
मुझे भी जाना है
मेरा भी मरद आने वाला
है
हटा इसे
नहीं तो
तेरे...
स्थानीय भाषा का
ऐसा सत्संग किसी भी मोहल्ले में
प्रातः या सांध्य बेला में
कभी भी
निःशुल्क सुना जा सकता है !