भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परोपजीवी / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
फूल
चुनते हैं
बेझिझक
लोग जो खाद नहीं देते
पेड़ों को,
दूसरों पर जीते,
आदमी की शक्ल में
चीते हैं।
रचनाकाल: २०-०२-१९७५