भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पर्वत के ऊपर है वंशी / ठाकुरप्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पर्वत के ऊपर है वंशी

नीचे मुरली


मेरी दोनों ओर धार है

धार नहीं प्रिय की पुकार है

मैं रेती-सी बंधी बीच में

बंदी होता मेरा प्यार है


मूढ़ बधिक के बंधन में कसती

मैं कुरली

नीचे मुरली