भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्वत पर उतरा इंद्रधनुष / संतलाल करुण
Kavita Kosh से
पर्वत पर उतरा इन्द्रधनुष
मैं कैसे रंग बटोरूँ।
धरा नील, नीला अम्बर
गिरि-घाटी नीले-नीले
नयन हो रहे नील-नील
मन नीलकमल-सा झूले
नील निलय की कौंध नील
मैं कैसे नीलम लोढूँ।
हरी दूर्वा दरी चतुर्दिक
दूर-दूर तक फैली
पग सकुचाते, नयन विछलते
ऐसी रची रँगोली
ऋतु-अभिसारिन सेज-सजी
मैं कैसे प्रीति न जोडूँ।
रूप विविध, आकार विविध
नव रंग नवल आभाएँ
भिन्न-भिन्न आकृतियों में
किरणों की ललित कलाएँ
नव रत्नों के रंगमहल में
कैसे तन-मन घोलूँ।
प्रकृतिमयी श्रृंगार-स्वरूपा
सपनीली-सी दृग-वनिता
खिसकाए कुहरा-पट जागे
मदिर सकामा सुंदरता
ऐसी रचना की श्री को
कैसा सिन्दूर बहोरूँ।