भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पलकों में छिप जाते आँसू / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ प्यार छलकाते आँसू ।
ममता वहीं लुटाते आँसू ।।

नयनों की है अकथ कहानी ।
नाते सभी निभाते आँसू ।।

बचपन से नटखट भी होते ।
हँसते और हँसाते आँसू ।।

कटुता पटुता दोनों इनमें ।
माया जाल बिछाते आँसू ।।

करुणा सोती सदा हृदय में ।
आखर सरस सजाते आँसू ।।

नम नयना बन काजल बहते
पलकों में छिप जाते आँसू ।।

व्यथा सहज यह कह जाते हैं ।
मन की बात पढ़ाते आँसू ।।

वाणी से आहत हो जब मन
प्रेम न थिर रह पाते आँसू ।।