भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पलक मूँद कर सो जा रे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खेलकुद कर बहुत थक गया
अब जल्दी ही सो जा रे
मिट जायेगी सब थकान तू
पलक मूंदकर सो जा रे।

सोने से थकान मिटती है
मेरी बातें सुन ले तू
सोएगा सपने देखेगा
जाने कितने-कितने सारे तू

गौरइया चिड़िया जो आती
वह भी सोने चली गई।
कुत्ता भी पसरा है थक कर
बिल्ली सोने चली गई।

हाथी-घोडा-पालकी
जय कन्हैया लाल की
लालन अब तो सो जा रे
आँख बंद कर सो जा रे।