भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहचान / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
इन अट्टालिकाओं का
गगन-चुम्बी
कला-कृत
इन्द्र-धनुषी
स्वप्न-सा
अस्तित्व
कितना घिनौना है
- हमें मालूम है !
- हमें मालूम है !
इनकी ऊँचाइयों का रूप
कितना
क्षुद्र, खंडित और बौना है
- हमें मालूम हैं !
- हमें मालूम हैं !
परियों-सी सजी-सँवरी
इन अंगनाओं का
अवास्तव छद्म आकर्षण
कितना सुशोभन है
- हमें मालूम है !
- हमें मालूम है !
गौर-वर्णी
कमल-पंखुरियाँ छुअन
कितनी
सुखद, कोमल व मोहन है
- हमें मालूम है !
- हमें मालूम है !
परिचित हम
सुगन्धित रस-भरे
इन स्निग्ध फूलों की
चुभन से,
कामना-दव से
दहकती
देह की आदिम जलन से,
वासना-मद से
महकती
देह की आदिम तपन से,
इनका बिछौना
कितना सलोना है
- हमें मालूम है !