भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहर-दर-पहर / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
पहर-दर-पहर
बड़ी झील उत्सव रचाती है
देखने-सुनने में कला है
लहरों की थिरकन में
पूरा का पूरा जीवन ढला है
शान्त बैठी शिलाओं को
बार-बार छेड़ते देख
लगता है
पानी भी कितना मनचला है !