भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहली वर्षा के बाद / शेखर जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूरी मटमैली चादर ओढ़े
बूढ़े पुरखों से चार पहाड़
मिलजुल बैठे
ऊँघते-ऊँघते-ऊँघते ।

घाटी के ओंठों से कुहरा उठता
मन मारे, थके-हारे बेचारे
दिन-दिन भर
चिलम फूँकते-फूँकते-फूँकते ।