भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहले उससे ख़्वाब में झगड़ा करता हूँ / अमित शर्मा 'मीत'
Kavita Kosh से
पहले उससे ख़्वाब में झगड़ा करता हूँ
बाद में रोती आँखें चूमा करता हूँ
फूल भला क्यों इतराता है जबके मैं
उस पर बैठी तितली देखा करता हूँ
तन्हाई से जान छुड़ाने की ख़ातिर
घण्टों घण्टों भीड़ में घूमा करता हूँ
आवाज़ों की बस्ती में होकर भी मैं
ख़ामोशी से दिल बहलाया करता हूँ
वो ख़ुशियाँ वह अल्हड़पन वह बेफ़िक्री
अपनी हर तस्वीर में ढूँढ़ा करता हूँ