Last modified on 30 दिसम्बर 2018, at 21:08

पहले की तरह अब उन्हें उल्फ़त नहीं रही / डी. एम. मिश्र

पहले की तरह अब उन्हें उल्फ़त नहीं रही
जिससे उन्हें था प्यार वो दौलत नहीं रही

बेटा तुम्हें कंधे पे बिठाकर था घुमाता
अब खाट से भी उठने की ताक़त नहीं रही

अब गाइये, बजाइये, मटकाइये ग़ज़ल
महफ़िल में मेरी कोई ज़रूरत नहीं रही

मोटर नहीं, महल भी नहीं क्या हुआ मगर
ऐसा नहीं ग़रीब की इज़्ज़त नहीं रही

यह आप की नहीं है ज़माने की है ये बात
जब हुस्न ढल गया तो वो चाहत नहीं रही

अब तो घरों में चाइना की झालरें लगें
बूढ़े चिराग़ की कोई क़ीमत नहीं रही