भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ियाँ-2 / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
रात को अँधेरे में डूब जाती हैं पहाड़ियाँ ।
क्या उस वक़्त पहाड़ियाँ
होती हैं गहरी नींद में !
नहीं, कभी नहीं सोती पहाड़ियाँ ।
लेटे-लेटे वे दुलारती हैं
अपनी वनस्पतियाँ,
उठाकर अपने हाथ,
जो हमें दिखाई नहीं देते !