भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ियाँ-4 / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पहाड़ियों पर बन गए
ईंट-सीमेंट के मकान !
बिछ गए बहुत से अजनबी तार !
चमकती है कहीं-कहीं
पहाड़ियाँ रात में !
हम सराहते हैं यह दृश्य भी ।
पर ठीक उसी वक़्त
कहाँ से आती है एक कराह
भी ?