भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ का पठार होना / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
रात के पहाड़ को काटकर
सपने पठार होंगे
उपजेंगी सीढ़ीनुमा खेतों में
दर्द की फसलें
चरवाहा गीत गाएगा
गड़ेरिया हाँक ले जाएगा
अपनी भेड़ें
खूटे से बंधी गाय की आँखों में
हरियाली तैरकर बहती होगी
रंभाते बछड़ों के सुर में
अवसान से पूर्व का आलाप होगा
हाथ की उभरी लकीरों का दाग
घिसकर मिटाएगी
ज़िंदगी समय के पत्थर पर
दीवारों से सर टकराते लोग
नहीं ठहरेंगे किसी मोड़ पर
किसी इंतजार में
औपचारिकताओं की धुँध ने
काटी संवेदना की साँस
कि मैय्यत में जाते हुए भी
सुविधा नहीं भूलता आदमी
पाँव की पीठ पर
उकेरना नींद
वहम को थपकियाँ देना
सुनाना लोरियाँ मन के बहरेपन को
कि फिर जागती देह का जागना
पठार से पहाड़ होकर.